Tricity Today | एनटीपीसी कॉलोनी के निवासियों ने किया चुनाव करेंगे बहिष्कार
Ghaziabad : 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टी अपना परचम लहराने के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। वहीं, गाजियाबाद के एनटीपीसी कॉलोनी के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। दरअसल, कॉलोनी में नाली का पानी रोड पर भर जाता है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद, विधायक और अधिकारियों से गुहार
यहां रहने वाले लोग क्षेत्र में विकास को लेकर कई बार नेता और प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिले है लेकिन किसी ने भी इस कॉलोनी की सुध नहीं ली। यही कारण है कि चुनाव आने से ठीक पहले ही यहां रहने वाले सैकड़ों लोगों ने आगामी चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। उनके मुताबिक विकास नहीं तो वोट नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर यहां रहने वाले लोगों ने सांसद विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई है लेकिन किसी ने भी इनकी नही सुनी और क्षेत्र में विकास के नाम पर आज तक कुछ भी नहीं हुआ है।
काम नहीं तो वोट नहीं
यहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव आने से ठीक पहले यहां के लोगों ने यही निर्णय लिया है कि इस बार के चुनाव का यह लोग बहिष्कार करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है की नाली का पानी सड़क पर भरा रहता है जिसके कारण आने जाने में काफी दिक्कत होती है। लोगों का यह भी कहना है की नाली के पानी की समस्या का समाधान जब तक नहीं होगा जब तक हम वोट नहीं देंगे। सभी का साफ-साफ कहना है कि काम नहीं तो वोट नहीं।