Tricity Today | प्रदर्शन
Ghaziabad News : गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी के निवासियों ने लगातार दूसरे रविवार को भी सोसायटी की समस्या को लेकर हंगामा किया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन शाम 5 बजे प्रतीक ग्रैंड सिटी के चेयरमैन प्रशांत तिवारी के आश्वासन पर अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सोसायटी में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। सोसायटी में पिछले एक वर्ष से पार्किंग की बीम से पानी का रिसाव हो रहा है, जिस कारण टावर का ढांचा भी खराब होने लगा है।