सारे वोट भाजपा की ईवीएम खा गई, गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के आसपा प्रत्याशी ने कह दी ये बड़ी बात

सत्यपाल चौधरी बोले : सारे वोट भाजपा की ईवीएम खा गई, गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के आसपा प्रत्याशी ने कह दी ये बड़ी बात

सारे वोट भाजपा की ईवीएम खा गई, गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के आसपा प्रत्याशी ने कह दी ये बड़ी बात

Tricity Today | आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी

Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में पांचवें नंबर पर रहे आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने कहा है कि गाजियाबाद में जनता का नहीं ईवीएम का विधायक जीता है। संजीव शर्मा अपने दम पर चुनाव जीतते तो उनको बधाई देता। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि सारे वोट भाजपा की ईवीएम खा गई।

कहा- मेरे साथ हुई बेईमानी
आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी का आरोप है कि उपचुनाव में उनके साथ बेईमानी हुई है। भाजपा सरकार ने ईवीएम हैक करके गाजियाबाद विधानसभा उपचुनावइ जीता है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर वे सड़क पर संघर्ष करेंगे और भाजपा सरकार से सभी मुद्दों पर आँख में आँख डालकर बात करेंगे। भाजपा ने मशीन हैक करके आजाद समाज पार्टी को जान पूछकर पीछे धकेल दिया।

'इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे'
सत्यपाल चौधरी ने कहा कि हमारा चुनाव प्रचार, मुद्दे और मेहनत के बारे में सब जानते हैं। एक दिन हम सांसद चंद्रशेखर आजाद और आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेकेंगे। गाजियाबाद में जल्दी ही गली- गली विकास और विजयनगर क्षेत्र में स्कूल अस्पताल, क्रॉसिंग कट, जल भराव, पीने के पानी, स्ट्रीट लाइट और पार्को की हालत सुधारने को पदयात्रा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम का जवाब जन समर्थन से दिया जायेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.