Tricity Today | आरोपी सास- ससुर (अशरफी और किशनपाल) मोदीनगर थाना पुलिस की हिरासत में।
Ghaziabad News : मोदीनगर के विजयनगर मोहल्ले में रहने वाली संगीता पत्नी अजीत सिंह ने 22 सितंबर को मोदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था सास- ससुर और जेठ का लड़का मुझ पर और मेरे पति पर इसाई धर्म अपनाने का दवाब बना रहे हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई थी। विवेचना के दौरान तीन और नाम (पोलूस मसीह पुत्र देवपति मसीह, निवासी मोदीनगर, पास्टर रासी बलियार सिंह और छट्टू कुमार शहर) प्रकाश में आए थे। पुलिस ने संगीता के जेठ के लड़के आशु और तीन अन्य को 27 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था।
नोएडा के सलारपुर में जाकर अपना लिया था इसाई धर्म
एसीपी ने बताया कि मामले संगीता की ओर से नामजद सास 65 वर्षीय अशरफी और ससुर 72 वर्षीय किशनपाल इसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। मोदीनगर थाना पुलिस ने बुधवार को अशरफी और किशनपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि संगीता अपने पति अजीत और बच्चों के साथ मोदीनगर में स्थित पुश्तैनी मकान में रहती है जबकि जेठ का लड़का अपने पिता की मृत्यु के बाद दादी के साथ नोएडा के सलारपुर गांव में जाकर रहने लगा था, वहां तीनों ने इसाई धर्म अपना लिया था।
सास- ससुर ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव की बात कबूली
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पूछताछ के दौरान वादिया संगीता के सास- ससुर अशरफी और किशनपाल ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की बात कबूल की है। अशरफी ने बताया कि पोते आश, और पास्टर रासी बलियार सिंह ने हमसे कहा था कि अपने छोटे बेटे के परिवार का भी धर्म परिवर्तन करा दो, आपको बहुत सारे पैसे मिलेंगे। इस बहकावे में आकर हमने संगीता और अजीत पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया था।