Tricity Today | आईटीएस कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
Ghaziabad News : मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ शिव शंभू नाटक मंडली द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। नुक्कड़ नाटक के द्वारा मुख्य रूप से जेंडर इक्विटी और बालिका शिक्षा की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया गया ।
यह है पूरा मामला
इसके माध्यम से शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे निपुण भारत मिशन, डीबीटी, विद्यालयों का कायाकल्प, बालिका शिक्षा, निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के बारे में मनोरंजक तरीके से बताया गया। ब्लॉक मुरादनगर में प्रतिदिन दो स्थानों पर नुक्कड़ नाटक से जन चेतना का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किया।
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त विवेक श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल, खंड शिक्षा अधिकारी मुरादनगर जमुना प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी लोनी दीपक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र भूपेश दिनकर, कुसुम सिंह उपस्थित रहे। जनपद जेंडर नोडल पूनम शर्मा, ब्लॉक जेंडर नोडल रेनू चौधरी, मोनिका त्यागी, विनीता त्यागी, देवांकुर भारद्वाज, अर्चना प्रतिभा, नीतू शर्मा एवं आवृत्ति अग्रवाल आदि मौजूद रहे।