Ghaziabad News : शुक्रवार की सुबह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस डिरेल (Tejas Express) हो गई। तेजस एक्सप्रेस की दो बोगिया गाजियाबाद स्टेशन से 100 मीटर पहले पटरी से उतर गई थी। तेजस एक्सप्रेस के डिरेल होने से हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। यह देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
कब और कैसे हुई डिरेल
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस घटना के बाद मौके पर आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौजूद है। बताया जाता है कि ट्रेन के पीछे लगेज के बाद कि बोगी के पहिये पटरी से उतरे हैं। जिस समय हादसा हुआ उस समय तेजस एक्सप्रेस दिल्ली जा रही थी। मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना के बारे में छानबीन कर रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं है।
काफी समय से कुछ असामाजिक तत्व निशाना बना रहे
बता दें तेजस एक्सप्रेस और वंदे भारत को काफी समय से कुछ असामाजिक तत्व निशाना बना रहे हैं। वंदे भारत में कई बार पथराव कर उसके शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे। अब तेजस एक्सप्रेस का डिरेल होना कहीं हादसा या साजिश तो नहीं इसकी जांच के आदेश रेलवे ने दिए है।