यूपी की इकोनॉमी तीन ट्रिलियन और रामराज्य का संकल्प पूरा करेगा बजट

गाजियाबाद में भूपेंद्र चौधरी बोले : यूपी की इकोनॉमी तीन ट्रिलियन और रामराज्य का संकल्प पूरा करेगा बजट

यूपी की इकोनॉमी तीन ट्रिलियन और रामराज्य का संकल्प पूरा करेगा बजट

Tricity Today | गाजियाबाद में बजट संगोष्ठी को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किया गया केंद्र सरकार का बजट रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नए आयाम ‌स्थापित करने वाला होगा। विपक्ष भले कहता रहे कि यूपी को कुछ नहीं मिला, लेकिन सच्चाई यह है कि बजट में यूपी को 18 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी मिली है। कर्ज गारंटी योजना से सूबे की 20 लाख औद्योगिक इकाईयों को लाभ मिलेगा। 22 लाख नए उद्यम आएंगे और युवाओं को काम मिलेगा। बजट में पूरे देश में 12 नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलप करने का प्रावधान किया ‌गया है, इनमें दो से तीन कॉरिडोर यूपी में डेवलप होंगे। बजट पर मीडिया के साथ चर्चा करने गाजियाबाद पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ये बातें कहीं।

यूपी को मिलेंगे 10 नए नेशनल हाईवे
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बजट में नेशनल हाईवे पर 40 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। अकेले उत्तर प्रदेश को 10 नए नेशनल हाईवे मिलेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत दो हजार नई सड़कें बनेंगी। सरकार की तैयारी है कि दूरदराज के क्षेत्रों में कोई गांव ऐसा न बचे जो पक्की सड़क से ना जुड़ा हो। उन्होंने कहा सरकार “गति से प्रगति” के फार्मूले पर काम कर रही है। बजट में नई रेल लाइन बिछाने और आधा दर्जन रेल लाइनों का दोहरीकरण करने का प्रावधान किया गया है। अयोध्या में बाईपाल रेल लाइन बिछाए जाने की व्यवस्था की गई है। 

पीएम आवास योजना में बनेंगे 45 लाख घर
केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना के तहत सूबे में 45 लाख नए घरों का निर्माण होगा। इनमें से 20 लाख घर शहरी क्षेत्रों में और 25 लाख घर ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। सरकार का प्रयास है कि हर गरीब के सिर पर छत हो। इसके लिए सरकार लगातार काम रही है और जब तक सबको घर नहीं मिल जाएगा, सरकार का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

15 करोड़ लोगों को पांच वर्ष तक मुफ्त राशन
सरकार ने चुनाव के समय किए गए वादे को पूरा करने का काम किया है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बजट में मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई है। भपेंद्र चौधरी ने कहा, यह व्यवस्था अगले पांच वर्ष के लिए है। अकेले उत्तर प्रदेश में सरकार ने पांच वर्षों तक मुफ्त राशन की व्यवस्था बजट के माध्यम से कर दी है।

कांग्रेस के बजट से तुलना की
प्रदेश अध्यक्ष ने बजट पर विष्लेषण जारी करते हुए कांग्रेस सरकार के बजट से तुुलना की। उन्होंने कहा कि 2009 - 14 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। देश में 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। भाजपा सरकार में कर से केंद्र सरकार को होने वाली आय में 113.40 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। केंद्र से प्रदेश सरकारों को दी जाने वाली सहायता राशि भी बढ़कर दोगुनी हो गई है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वित्त आयोग से उत्तर प्रदेश को मिलने वाली सहायता राशि में 83 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

बजट ने विपक्ष को मुद्दा विहीन कर दिया
भूपेंद्र चौधरी ने कहा बजट को लेकर विपक्ष निगेटिव हवा बनाने में लगा है, लेकिन अस‌लियत तो यह है कि केंद्र सरकार के बजट ने विपक्ष को मुद्दा विहीन बनाने का काम किया है। यह बजट प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की ओर हमारे बढ़ते कदमों का द्योतक है। उन्होंने जोर देकर कहा बजट में किसानों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की ओर से बजट के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

“कांग्रेस के इतिहास में इससे बुरा चुनाव नहीं हुआ”
लोकसभा चुनाव को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सच्चाई तो यह कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। यह अलग बात है कि कांग्रेस का इको सिस्टम यह प्रति ध्वनित करने में लगा है कि इस चुनाव में जनादेश उनके पक्ष में रहा है। देश की महान जनता ने 60 वर्षों के बाद लगातार तीसरी बार कोई सरकार चुनी है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देश की लगातार तीसरी बार पीएम चुने जाने का गौरव प्राप्त हुआ है।

ये लोग रहे मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष के बजट विश्लेषण के दौरान एमएलसी और प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी, सांसद अतुल गर्ग, मेयर सुनीता दयाल, केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, तरुण शर्मा, भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, साहिबाबाद के मीडिया प्रभारी और इंदिरापुरम से पार्षद धीरज अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.