Ghaziabad News : बीमा पॉलिसी का लाभ लेने के लिए कार चोरी की झूठी सूचना देने वाले आरोपी और षडयंत्र रचने वाले दो साथियों को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने ऑडी कार बरामद किया हैं। पकड़े गए आरोपी इतने शातिर है कि जिस ऑडी कार की चोरी होने की झूठी सूचना दी। उसी कार को पहले किसी कबाड़ी को बेचने और उसके बाद बीमा कंपनी से क्लेम भी लेने की प्लांनिग बनाई हुई थी। मगर पुलिस की सर्तकता के चलते आरोपी की झूठी कहानी पहले ही भंडाफोड़ हो गया।
क्या है पूरा मामला
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 17 फरवरी को बन्टू ने अपनी ऑडी कार चोरी होने की डायल 112 पर सूचना दी थी। बन्टू पेशे से व्यवसायी हैं, जो शास्त्रीनगर में किराए के मकान पर रहता हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और कविनगर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि चोरी की घटना झूठी हैं। जिसके बाद इलेक्ट्रोनिक, सर्विलांस और मुखबिरों को लगाया गया।
पुलिस को दी थी फर्जी सूचना
पुलिस टीम को सूचना मिली कि बन्टू ने कार चोरी होने की जो सूचना दी हैं, वह फर्जी है। बीमा कंपनी से पैसा लेने की नीयत से आरोपी ने झूठी कार चोरी होने की सूचना दी थी। आरोपी गाड़ी को बेचने की नीयत से मुखर्जी पार्क की तरफ कार लेकर घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार की टीम को लगाया गया। मुखर्जी पार्क चौराहे पर उक्त ऑडी कार को रुकने का इशारा किया, पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा।
20 लाख रुपए का बीमा कराया था
पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी बन्टू सिंह, अनिल और राजू उर्फ गुरमीत सरदार को घटना में प्रयुक्त ऑडी कार समेत गिरफ्तार लिया गया। एसीपी कविनगर ने बताया कि आरोपी बन्टू ने ऑडी कार का 20 लाख रुपए का बीमा कराया हुआ था। बीमा कंपनी से क्लेम लेने के लिए पुलिस को झूठी कार चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने जब जांच की तो मामला संदिग्ध लगा। क्योंकि कार चोरी होने के बाद आमतौर पर कार की चाबी मालिक के पास ही होनी चाहिए। मगर आरोपी के पास कार की चाबी नहीं थी। घटना के खुलासे के लिए इलेक्ट्रोनिक, सर्विलांस और मुखबिरों को लगाया था। आरोपी बीमा कंपनी से क्लेम लेने के साथ-साथ उक्त कार को वह कबाड़ में बेचने के इरादे से घूम रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।