Ghaziabad : रोडवेज के सभी बस अड्डों के आसपास डग्गामार वाहनों की एंट्री बंद होगी। इसके लिए यूपी रोडवेज की ओर से जिला प्रशासन से मदद मांगी है। रोडवेज का कहना है कि नियम के मुताबिक किसी भी रोडवेज बस अड्डों के डेढ़ किलोमीटर की परिधि में कोई भी प्राइवेट बस आदि अपना स्टॉप या स्टैंड नही बना सकती है।
कई दर्जन बसों का संचालन
यह यूपी रोडवेज ट्रांसपोर्ट एक्ट के नियम के खिलाफ है, लेकिन देखने में आ रहा है कि कौशांबी बस अड्डे के पास ही यूपी रोडवेज की तरह दिखने वाली बसें खड़ी रहती हैं। इन्हें लोग रोडवेज की बसें समझ लेते हैं और मुसाफिरों को इनमें बैठा लिया जाता है, लेकिन जब बस को आगे की सवारियां नहीं मिलती तो उन्हें बीच में ही उतार कर दिया जाता है। ऐसी प्राइवेट बसों की संख्या अब कई दर्जन बताई जाती है। इससे रोडवेज प्रशासन को हर रोज मोटी चपत लग रही है। रोडवेज प्रशासन की कोशिश है कि इस बार इन सभी बसों पर रोक लगाई जाए।
दोबारा होगी कार्यवाही
रोडवेज प्रशासन ने पूर्व में इस प्रकरण की शिकायत यूपी सरकार से थी। यूपी सरकार ने बाद में एक्शन लिया। इस मामले में कई दर्जन प्राइवेट बसों को पकड़ा गया जो रोडवेज के रूट पर चल रहा थी, लेकिन बाद में बसों का संचालन होने लगा। इस मामले में फिर कोई कारवाई नही हुई। अब रोडवेज प्रशासन फिर से जिला प्रशासन के साथ मिलकर इसी तरह की कार्यवाही की कोशिश में लगा है।