सावन के हर सोमवार को डायवर्ट रहेंगे ये रूट, नहीं चलेंगे व्यावासायिक वाहन

Ghaziabad News : सावन के हर सोमवार को डायवर्ट रहेंगे ये रूट, नहीं चलेंगे व्यावासायिक वाहन

सावन के हर सोमवार को डायवर्ट रहेंगे ये रूट, नहीं चलेंगे व्यावासायिक वाहन

Google Images | Symbolic images

Ghaziabad News : सावन के महीने में सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में गढ़मुक्तेश्वर को जाने वाले रूट को डायवर्ट किया गया है। इसे सावन के प्रत्येक सोमवार को लागू किया जाएगा।

व्यावसायिक वाहनों के लिए प्रतिबंध
दरअसल, सावन माह के प्रत्येक सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को देखते हुए गाजियाबाद की तरफ से हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा, मुरादाबाद एवं बरेली से आगे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों का प्रत्येक शनिवार की रात 2:00 बजे से सोमवार की समाप्ति तक रूट पर डायवर्जन रहेगा। 

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग करेंगे भारी वाहन
इस रूट पर सभी व्यावसायिक वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। सभी वाहन डासना गाजियाबाद की तरफ से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग करते हुए बुलंदशहर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। यह व्यवस्था सावन माह के हर सोमवार के लिए ही की गई है। इसके अलावा गैर व्यावसायिक वाहनों का आवागमन सामान्य रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.