Ghaziabad News : टीला मोड़ थानाक्षेत्र का बड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने दोस्तों के साथ गलती से दूसरे बारात घर में चला गया। वहां लोगों ने युवक और उसके साथियों को बुरी तरह मारा पीटा। पिस्टल की बट और धारदार हथियार से वार कर युवक को अधमरा कर दिया। हमले में उसके पैर की हड्डी टूट गई। दोस्तों ने वहां से भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जाना पालकी में चले गए शांति भवन में
बुलंदशहर जनपद के भराना गांव निवासी हरेंद्र अपने एक परिचित की शादी में शामिल होने के लिए दोस्तों के साथ टीला मोड़ थानाक्षेत्र पहुंचा था। बात एक दिसंबर की है। हरेंद्र को जिस शादी में जाना था, वह पालकी बारात घर में थी। हरेंद्र व उसके दोस्त गलती से बगल वाले बारात घर शांति भवन में चले गए। पुलिस को दी गई तहरीर में हरेंद्र ने बताया कि वह दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी आधा दर्जन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह उनके दोस्त वहां से भागे और बाहर निकलकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी जान बचाई।
संजीव ने तमंचे की बट से वार किया
हरेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि संजीव नाम के युवक ने तमंचे की बट से उनकी आंख पर हमला किया। हमलावर धारदार हथियार से वार कर उन्हें अंदर की ओर खींचकर ले गए। उसी समय पुलिस मौके पर पहुंच गई और उनकी जान बच गई। एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि घायल हरेंद्र बुलंदशहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।