गाजियाबाद में अंतिम दिन नामाकंन के लगी रही नेताओं की भीड़, देर शाम तक चलता रहा नंबर लगाने का दांव 

Lok Sabha Election 2024 : गाजियाबाद में अंतिम दिन नामाकंन के लगी रही नेताओं की भीड़, देर शाम तक चलता रहा नंबर लगाने का दांव 

गाजियाबाद में अंतिम दिन नामाकंन के लगी रही नेताओं की भीड़, देर शाम तक चलता रहा नंबर लगाने का दांव 

Tricity Today | Symbolic

Ghaziabad News : गाजियाबाद लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन रहा। गाजियाबाद लोकसभा सीट से तीन बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी भाजपा, बसपा, और गठबंधन उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। भाजपा के अतुल गर्ग बसपा से नंदकिशोर पुंडीर गठबंधन से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार डॉली शर्मा नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं। गाजियाबाद लोकसभा सीट से 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि गुरुवार देर शात तक नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया चलती रही।

37 संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे 
गाजियाबाद लोकसभा सीट से अब तक 37 संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे थे। इनमें से अब तक 17 से अधिक प्रत्याशी नामांकन प्रपत्र दाखिल कर चुके हैं। नामांकन प्रपत्र जमा करने वाले प्रत्याशी इस प्रकार हैं। अतुल गर्ग भारतीय जनता पार्टी, डॉली शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, नंदकिशोर पुंडीर बहुजन समाज पार्टी, धीरेंद्र सिंह भदोरिया सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी, मोनिका गौतम राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी, धर्मेंद्र कुमार भारतीय जनता दल, अंशुल गुप्ता राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी,  पूजा राइट टू रिकॉल पार्टी, अनिल कुमार मिहिर सेना, अभिषेक पुंडीर, राम प्रसाद पांडे, कविता, अमन कुमार, मिथुन जायसवाल, रवि कुमार पांचाल, अवधेश कुमार, नत्थू सिंह चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। खबर लिखे जाने तक नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। अंतिम दिन नामांकन जमा करने पहुंचे सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र लिए जाएंगे। 8 अप्रैल को नाम वापसी का अंतिम दिन रहेगा। 8 अप्रैल के बाद ही प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट होगी कि गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशी हैं।

अंतिम दिन रही भीड़
नामांकन के अंतिम दिन जिला मुख्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ देखने को मिली। आज नामांकन का अंतिम दिन था। नामांकन के अंतिम दिन भीड़ को देखते हुए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया देर तक चलेगी। अंतिम दिन दोपहर तक 9 प्रत्याशियों ने अपनी पार्टी के नाम से प्रपत्र जमा कराया है, जबकि 8 प्रत्याशियों ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि कुल 37 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे थे, जबकि खबर लिखे जाने तक 17 प्रत्याशियों की जानकारी अपडेट की गई है। अभी भी नामांकन पत्र दाखिल किये जा रहे हैं। खास बात यह है कि भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कुल चार नामांकन पत्र जमा किये हैं, जबकि कांग्रेस की डॉली शर्मा ने तीन बसपा के ठाकुर नंदकिशोर पुंडीर और राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी की प्रत्याशी मोनिका गौतम ने दो-दो नामांकन पत्र जमा किये हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.