गाजियाबाद में टमाटर 50 रुपए किलो बिके, खरीदारों की लगी लंबी कतारें

Tomato Price Update : गाजियाबाद में टमाटर 50 रुपए किलो बिके, खरीदारों की लगी लंबी कतारें

गाजियाबाद में टमाटर 50 रुपए किलो बिके, खरीदारों की लगी लंबी कतारें

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad News : कृषि मंडी समिति साहिबाबाद द्वारा राजनगर में आज सस्ती दरों पर टमाटर बेचे गए। बाजार भाव से मंडी समिति ने लगभग 50 रुपए किलो के रेट पर टमाटर बेचे।

धान रोपाई के लिए उजाड़ी टमाटर की फसल
ज्ञात हो कि धान की फसल बोने के लिए किसानों ने टमाटर की फसल उजाड़ दी थी। जिस कारण मार्केट में टमाटर की कमी हो गई थी। यही कारण था कि टमाटर 200 रुपए किलो बाजार में बिक रहा है। लेकिन, प्रशासन ने उपभोगताओं को सस्ता टमाटर उपलब्ध कराने के लिए कैंप लगाया। 

टमाटर बिक्री के लिए मंडी समिति ने लगाया कैंप
कृषि मंडी समिति का प्रयास है कि लोगों को सस्ती दरों पर सब्जियां उपलब्ध कराई जाएं। इस दौरान सस्ता टमाटर पाने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग गईं। कृषि मंडी समिति की ओर से प्रत्येक व्यक्ति को एक किलो टमाटर दिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें 50 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.