Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।10वीं में मोदीनगर के डॉ.केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कॉलेज के आराध्य अग्रवाल ने 94.80 प्रतिशत अंक और 12वीं में महर्षि दयानंद विद्यापीठ के अमान सैफी ने 95.60 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया।
ज्योति मिश्रा जिले की दूसरी टॉपर
जिले में इस बार हाईस्कूल में 28,428 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 26,953 छात्रों ने परीक्षा दी और इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24,182 में से 22,740 छात्रों ने परीक्षा दी थी। सफल होने वाले विद्यार्थियों की कंपाइल रिपोर्ट कुछ देर में जारी होगी। गाजियाबाद में 10वीं कक्षा की दूसरी जिला टॉपर ज्योति मिश्रा हैं, जो कैलाशवती इंटर कॉलेज का छात्रा हैं। इन्होंने 600 में से 567 (94.50 प्रतिशत) अंक हासिल किए हैं।
पिछली बार के मुताबिक इस बार कम पास हुई लड़कियां
यूपी बोर्ड इंटर के रिजल्ट में इस साल गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष के नतीजे कम बेहतर रहे हैं। साल 2023 में जहां कुल 75.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, 2022 में यह आंकड़ा 85.33 फीसदी रहा था। इस आधार पर देखें तो करीब 9 फीसदी से ज्यादा परिणाम में गिरावट देखने को मिली है। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत देखें तो पिछले वर्ष 90.15 फीसदी रहा था, जबकि 81.21 फीसदी रहा था।
10वीं क्लास का रिजल्ट बेहतर आया
वहीं, अगर इस साल को देखें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली है। 2023 में लड़कियों का पास प्रतिशत 83 फीसदी रहा है। वहीं लड़कों का रिजल्ट काफी कम रहा है। यह 69.34 फीसदी पर सिमट गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं। यूपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में कुछ सुधार देखने को मिला है। पिछले साल जहां 88.19 फीसदी स्टूडेंट्स हुए थे। वहीं, इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 रहा है। वहीं, अभी तक जिन परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के परिणाम चेक नहीं कर पाए हों तो पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।