24 घंटे में ढाई लाख की ज्वैलरी बरामद की

शाबाश गाजियाबाद पुलिस : 24 घंटे में ढाई लाख की ज्वैलरी बरामद की

 24 घंटे में ढाई लाख की ज्वैलरी बरामद की

Tricity Today | ACP Saloni Agrawal

Ghaziabad News : नूर नगर सिहानी निवासी जैनेंद्र सिंह की पत्नी ने वर्षा ने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी क‌ि मेरे घर से एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक चेन, दो जोड़ी कान के टॉप्स और नोज पिन, दो लॉकेट, एक जोड़ी पायल और तीन जोड़ी बिछुए समेत ज्वैलरी और उसके साथ रखे रुपये चोरी हो गए हैं। एफआईआर दर्ज कराने के 24 घंटे में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर ढाई लाख के सोने और चांदी के गहने तक 3100 रुपये की नगदी बरामद कर ली।

वीवीआईपी सोसायटी के पास दबोचा शातिर
एसीपी नंदग्राम सलोनी अग्रवाल ने बताया कि वर्षा के एफआईआर दर्ज कराने के बाद नंदग्राम थाना पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए दो टीमों का गठन किया था। उसके बाद टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरी करने वाले एक 23 युवक की पहचान की और राजनगर एक्सटेंशन में वीवीआईपी सोसायटी के पास से गहनों के साथ गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

नशे का शौक पूरा करने के लिए करता था चोरी
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपना नाम विकास उर्फ लल्ला पुत्र ओमप्रकाश बताया है। वह नंदग्राम में 30 फुटा रोड पर गली नंबर-पांच का रहने वाला है। नशे के आ‌दी विकास उर्फ लल्ला ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह नशे का शौक पूरा करने के लिए खाली पड़े घरों में रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता है। वह अकेला ही वारदात को अंजाम देता है और केवल ज्वैलरी व नगदी ही चुराता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.