Ghaziabad News : इस दशहरे पर गाजियाबाद के 15 गांव को बड़ा तोहफा मिला है। गाजियाबाद के 15 गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी बनाने के लिए मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार 34 करोड़ रुपए पर खर्च करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत गाजियाबाद जनपद के गांव में पानी की लाइन डाली जाएगी। इस योजना के तहत गाजियाबाद के 147 गांवों का चयन किया गया है। जिसके तहत 147 गांव में पानी की टंकी बनाने और लोगों को घर-घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना है। अब यह काम काफी तेजी से किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने 47 गांव की डीपीआर सरकार को भेजी
अभी तक इस योजना के तहत कुल 15 गांव को ही घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने की मंजूरी मिली है। वैसे तो जिला प्रशासन ने 47 गांव की डीपीआर योगी सरकार को भेजी है। जिनमें से 15 गांव को मंजूरी मिल गई है। अब इन गांव में काफी तेजी से पानी की टंकी बनाने का काम किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इन 15 गांव में 42 हजार लोग रहते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी बनाने की मंजूरी मिलने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। इन गांवों में एक-एक पानी की टंकी बनाई जाएगी।
12 गांवों को मिली मंजूरी
आपको बता दें कि इसी योजना के तहत गाजियाबाद के अब तक 12 गांव को घर तक पानी पहुंचाने के लिए लाइन बिछ गई है। अब सिर्फ घरों तक कनेक्शन पहुंचने की देरी है। गाजियाबाद जल विभाग का कहना है कि जल्द ही लोगों तक पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे गांव में लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिल सकेगा। जिसका फायदा सबसे बड़ा ही होगा कि लोगों को शुद्ध पानी मिलने से गांव से बीमारियां दूर हो जाएंगी।
32 गांवों को मुहर का इंतजार
जनपद के कुल 47 गांवों की डीपीआर फाइनल करके शासन को भेजी गई थी। इनमें से 15 को मंजूरी मिल गई। अब 32 गांवों की डीपीआर पर शासन की ओर से मुहर लगने का इंतजार है। 15 गांवों में निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। जिला प्रशासन का कहना है कि जल्द ही 32 गांवों को भी मंजूरी मिल जाएगी।