पोलियो मुक्त अभियान के तहत गौर सिटी 2 के दिव्यांश फ्लोरा में लगाया जाएगा बूथ, इस समय पिलाई जाएगी दवाई

Greater Noida West : पोलियो मुक्त अभियान के तहत गौर सिटी 2 के दिव्यांश फ्लोरा में लगाया जाएगा बूथ, इस समय पिलाई जाएगी दवाई

पोलियो मुक्त अभियान के तहत गौर सिटी 2 के दिव्यांश फ्लोरा में लगाया जाएगा बूथ, इस समय पिलाई जाएगी दवाई

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 में गुरुवार को पोलियो मुक्त अभियान के तहत बच्चो को दवाई पिलाई जाएगी। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किया गया था। गौर सिटी 2 के 14th एवेन्यू में बच्चो को दवाई पिलाई जाएगी। इस अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। यह अभियान 29 सितंबर तक चलाया जाएगा। 

इस निर्धारित समय पर पिलाई जाएगी दवाई 
गौर सिटी 2 के दिव्यांश फ्लोरा में यह पोलियो बूथ दोपहर 2:30 PM से सांय 6 PM बजे तक लगाया जाएगा। नवरात्र सेवक दल के अध्यक्ष मनीष कुमार अवस्थी ने बताया कि पोलियो बूथ लगाने से पहले टीम सोसाइटी में 2 दिन पहले लिखित पत्र पहुंचा देगी। जिससे सभी बच्चे पोलियो की दवाई पी सके। इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग की टीम को ऑर्डिनेटर करती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.