गांव में बने कृत्रिम तालाब में डूबा युवक, परिवार में मचा कोहराम 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्दनाक हादसा : गांव में बने कृत्रिम तालाब में डूबा युवक, परिवार में मचा कोहराम 

गांव में बने कृत्रिम तालाब में डूबा युवक, परिवार में मचा कोहराम 

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को नहाते समय एक डूब गया। हादसे में तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जिंदा कूदा, मरा हुआ निकला 
ग्रेनो वेस्ट के गांव चिपियाना बुजुर्ग के पास कुछ लोगों ने कृत्रिम तालाब बनाया हुआ है। वहां पर नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न जगहों से लोग नहाने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि नितिन पुत्र खुशीराम बुधवार को नहाने के लिए तालाब में आया था। नहाते समय वह पानी में डूब गया तथा उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे हुए व्यक्ति को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.