गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू में चलेगा बुलडोजर! प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस

Greater Noida West : गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू में चलेगा बुलडोजर! प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस

गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू में चलेगा बुलडोजर! प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस

Google photo | Symbolic Photo

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू-2 में कई टावर में बाहर लोगों ने अवैध तारीके से टीन शेड के साथ ही कमरे लगा रखे है, इसे में पूर्व में भी अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन की शिकायत पर ग्रेनो प्राधिकरण की टीम ने एक फ्लैट के बाहर बनी अवैध निर्माण को तोड़ा था। ऐसे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस मामले में फिर से नौ टावर के करीब 60 से 70 फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी किया है। जिसमें अवैध तरीके बने हुए निर्माण के बारे में सात दिन के अंदर जवाब देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।

प्राधिकरण को देना होगा जवाब
ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गैलेक्सी नॉर्थ सोसाइटी में एओए की तरफ से पूर्व में कुछ फ्लैट में अवैध तरीके से ओपन एरिया में टीन शेड बनाकर अवैध निर्माण घेरा हुआ होने की शिकायत की थी। इस शिकायत पर टीम ने निरीक्षण कर एक फ्लैट के निर्माण को ध्वस्त किया था। इसके बाद कुछ अन्य टावर में भी इस तरह के लोगों ने निर्माण करा हुआ है, निवासी इस पर बिल्डर की गलती बता रहे है। जबकि बिल्डर इस मामले हाथ खड़ा कर रहा है। ऐसे में सोसाइटी के करीब नौ से अधिक टावर में रहने वाले 40 से अधिक फ्लैट मालिक के घर के बाहर का टीम ने निरीक्षण किया है। जिसमें ये निर्माण गलत तरीके से होता हुआ पाया गया है। सभी को नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर प्राधिकरण को अपना जवाब देने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.