शाहबेरी में निर्माण करने वाले 25 माफियाओं पर एफआईआर, जल्द गिरफ्तारी के आदेश

गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा का बड़ा एक्शन : शाहबेरी में निर्माण करने वाले 25 माफियाओं पर एफआईआर, जल्द गिरफ्तारी के आदेश

शाहबेरी में निर्माण करने वाले 25 माफियाओं पर एफआईआर, जल्द गिरफ्तारी के आदेश

Tricity Today | डीएम मनीष वर्मा

Greater Noida West : शाहबेरी में रोक के बावजूद अवैध तरीके से निर्माण हो रहा है। इसकी जानकारी जैसे गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा को मिली, तभी जांच के आदेश दे दिए गए। अब इस मामले में फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 25 माफियाओं पर एफआईआर करवाई है। पुलिस ने इस मामले में कहा है कि जल्द इन 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

डीएम और प्राधिकरण को सौंपी रिपोर्ट
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में काफी प्रयास और दावों के बावजूद अवैध निर्माण नहीं रुक पा रहा है। निर्माण कार्य बंद कराने के बावजूद बिल्डर, कॉलोनाइजर और भूमाफिया सक्रिय हैं। कोई क्रिकेट स्टेडियम तो कोई बहुमंजिला इमारत और कोई दुकान बना रहा है। इस मामले में डीएम मनीष वर्मा ने शाहबेरी में अवैध रूप से मकान बनाने और बेचने के मामले की जांच एडीएम को जांच सौंपी थी। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट डीएम और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपी गई। जिसके बाद उच्च अफसरों के आदेश पर 25 माफियाओं पर एफआईआर करवाई है

इन लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
बिसरख कोतवाली में अवैध निर्माण करने वाले सगीर, राजेश कुमार भारद्वाज अशमत खान, जगवीर सिंह कसाना निवासी गाजियाबाद, यासीन निवासी शाहबेरी, कपिल अरोड़ा निवासी नई दिल्ली, सहरियार खान निवासी सिंभावली हापुड़, वैभव मिश्रा निवासी एटा, शिवकुमार बंसल निवासी न्यू कोंडली दिल्ली, तालिब हुसैन निवासी शाहबेरी, दीप्ति मिश्रा निवासी मुनिरका साउथ दिल्ली, सगुवा निवासी शाहबेरी, मुजाहिद हुसैन खान निवासी शाहबेरी, संतोष चौधरी, शशांक चौधरी निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, निशांत निवासी चिपियाना बुजुर्ग, प्रशांत निवासी चिपियाना बुजुर्ग, मंगेश निवासी रोजा याकूबपुर, राजपाल सिंह, श्योराज सिंह, आसेराम, जिले सिंह निवासी चौड़ा सहादतपुर नोएडा, मनीष रोजा याकूबपुर, संदीप निवासी रोजा याकूबपुर और कादिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

शाहबेरी की अवैध इमारत में गई थी 9 लोगों की जान
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित शाहबेरी में 17 जुलाई 2018 की रात दो अवैध इमारतें गिर गईं थीं। उस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। अभी तक इस मामले में कई बिल्डरों की करोड़ों रुपए की सम्पति कुर्क हो चुकी हैं। यह न्यायालय के आदेश पर हुआ। करीब एक दर्जन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी हैं। हालांकि एक बार फिर अधिकारियों की मिलीभगत के बाद चोरी-चुपके शाहबेरी में मकानों का निर्माण शुरू हो गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.