Tricity Today | पहली बार शहर पहुंची मां धारी देवी की डोली यात्रा
गुरुवार को मां राजराजेश्वरी श्री धारी देवी जी की डोली यात्रा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निकाली गई। इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने भी मां के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया। बताते चलें कि मां धारी देवी की यात्रा पहली बार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पहुंची है। माता के भक्तों में इस दौरान खुब उत्साह देखा गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बच्चे-बड़े, पुरुष और महिला सबने भक्ति भाव से मां के चरणों में शीश नवाया और अपनी मनोकामना पूरा होने का वरदान मांगा।