व्हाइट आर्किड में एओए का गठन, बिल्डर की नीति के खिलाफ उठाएंगे आवाज

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : व्हाइट आर्किड में एओए का गठन, बिल्डर की नीति के खिलाफ उठाएंगे आवाज

व्हाइट आर्किड में एओए का गठन, बिल्डर की नीति के खिलाफ उठाएंगे आवाज

Tricity Today | व्हाइट आर्किड में एओए का गठन

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की व्हाइट आर्किड हाउसिंग सोसाइटी में एओए का गठन हुआ है। एओए का गठन सर्व सहमति से हुआ है। एओए में कुल 10 सदस्य हैं। हालांकि अभी तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव समेत कार्यकारिणी में पदों का बंटवारा नहीं किया गया है। आगामी दिनों में बैठक के बाद ही कार्यकारिणी में पदों का बंटवारा होगा। एओए का कहना है कि हम मूलभूत सुविधाओं काम करेंगे। 

इन मुद्दों को उठाएगी एओए टीम
एओए सदस्य शंकर ने बताया कि सोसाइटी के एक टावर में अभी तक ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ है। जिसकी वजह से रजिस्ट्री रुकी हुई है। आरोप है कि बिल्डर मनमानी तरीके से मेंटेनेंस और दूसरी सुविधाओं को देने के लिए अवैध तरीके से चार्ज ले रहा है। मेंटेनेंस चार्ज 2 रुपए से बढ़ाकर अब 2.75 रुपए कर दिए हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर सोसाइटी में एओए का गठन हुआ है। सोसाइटी में सुरजन सिंह, बलवंत सिंह, अमित शर्मा और विष्णु अग्रवाल के साथ 6 सदस्य समेत 10 लोगों की एओए की टीम बनाई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.