500 करोड़ रुपये की जमीन कराई मुक्त, अब लगेगी इंडस्ट्री और मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गरजा बाबा का बुलडोजर : 500 करोड़ रुपये की जमीन कराई मुक्त, अब लगेगी इंडस्ट्री और मिलेगा रोजगार

500 करोड़ रुपये की जमीन कराई मुक्त, अब लगेगी इंडस्ट्री और मिलेगा रोजगार

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गरजा बाबा का बुलडोजर

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैनी और सुनपुरा गांव में मंगलवार सुबह को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। दोनों गांवों में मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
 
सैनी और सुनपुरा गांव में पहुंचा बुलडोजर 
मंगलवार को सैनी और सुनपुरा गांव में प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। टीम ने बुलडोजर के जरिए दोनों गांवों में प्राधिकरण के जमीन पर कराए गए अवैध अतिक्रमण ढहा दिया। इन दोनों गांवों में बड़े पैमाने पर प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कालोनी बसाने का कार्य चल रहा था। कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी भू-माफियाओं द्वारा कार्य कराया जा रहा था। जिसके बाद मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने सैनी और सुनपुरा गांव पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया। 

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार 
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है। इस जमीन पर प्राधिकरण द्वारा इंडस्ट्री लगाई जाएगी। जिसके बाद हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही प्राधिकरण की तरफ से इस पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.