केंद्र ने मंजूर किए 2,197 करोड़ रुपए, अब जल्दी शुरू होगा काम

Greater Noida West Metro Project : केंद्र ने मंजूर किए 2,197 करोड़ रुपए, अब जल्दी शुरू होगा काम

केंद्र ने मंजूर किए 2,197 करोड़ रुपए, अब जल्दी शुरू होगा काम

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida West : नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली मेट्रो को हरी झंडी मिलने के बाद अब पैसों की मंजूरी भी हो गई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच 14.9 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बनेगी। इसको बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 2,197 करोड रुपए की मंजूरी दी है। यह बजट अब केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा, उसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।

14.9 किलोमीटर लम्बा मेट्रो ट्रैक बनेगा
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों की काफी सालों से मांग थी कि नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो लाइन चलाई जाए। इसको लेकर काफी समय से केंद्र सरकार को पत्र भी भेजे जा रहे थे। जिसके बाद अब बीते 10 दिसंबर को पीआईबी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन परियोजना पर अंतिम मुहर लगा दी है। जिसको पीआईबी ने मंजूरी दे दी है। पीआईबी ने 14.9 किलोमीटर लंबी परियोजना के लिए 2,197 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।

कितने और कहां-कहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन
मिली जानकारी के मुताबिक 14.9 किलोमीटर लंबी लाइन पर 9 मेट्रो स्टेशन होंगे। जिसे बनाने में 2,197 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी। पहले चरण में 9.1 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा। जिसमें सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर -4, इकोटेक और ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 मेट्रो स्टेशन होंगे। दूसरे चरण में 5.8 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा। जिसमें 5 स्टेशन होंगे। इनमें ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12 और ग्रेटर नोएडा सेक्टर नॉलेज पार्क बनाया जाएगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.