Tricity Today | गौर सिटी-2 के 16 एवेन्यू में लिया गया अहम फैसला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 के 16 एवेन्यू सोसाइटी में रविवार को सुबह अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) और किराए पर रहने वाले लोगों के बीच बैठक हुई। बैठक में एओए ने पांच हजार रुपये की सुरक्षा धनराशि लेने का फैसला वापस ले लिया है। जिससे बाद किराएदारों को इस फैसले से काफी खुशी है।
16 एवेन्यू सोसाइटी के एओए अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि किराए पर रहने वाले निवासियों ने बैठक में सुरक्षा धनराशि का मुद्दा रखा। जिसको एओए ने वापस ले लिया है। अब सुरक्षा धनराशि के संबंध में फ्लैट मालिक से बातचीत की जाएगी। एओए फ्लैट मालिक से सुरक्षा धनराशि मांगेंगी। जो बाद में वापस कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि शिफ्टिंग के समय दो हजार रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया था। उसको घटाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है। एओए किसी भी तरह का गलत शुल्क नहीं लेगी। वहीं सभी फ्लैट मालिकों से रेंट एग्रीमेंट का स्टांप शुल्क जमा करने की अपील भी की जाएगी।