Tricity Today | प्रदर्शन
Greater Noida West : श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर की नाजायज लूट, मूलभूत सुविधाओं को पूरा न करने और करोड़ों रुपये के घोटाले के खिलाफ लगातार तीसरे सप्ताह भी विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में न तो फायर फाइटिंग उपकरण हैं, न ही बेसमेंट में सीपेज और लीकेज की समस्या का निदान किया गया है, जिससे टावर कमजोर हो रहे हैं। इसके अलावा, स्विमिंग पूल और क्लब हाउस भी अधूरे हैं, जबकि सिक्युरिटी और हाउसकीपिंग स्टाफ को भी आधा कर दिया गया है। उन्होंने डर जताया कि बिल्डर उनकी आवाज को दबाने के लिए झूठी धाराओं में एफआईआर दर्ज करा सकता है।क्या है मामलासमस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : श्री राधा स्काई गार्डन पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, निवासी बोले- चोर है बिल्डर...#GreaterNoidaWest pic.twitter.com/cNduBBfrLh
— Tricity Today (@tricitytoday) May 25, 2024