ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खौफनाक हादसा, बाथ टब में डूबने से एक वर्षीय बच्ची की मौत

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खौफनाक हादसा, बाथ टब में डूबने से एक वर्षीय बच्ची की मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खौफनाक हादसा, बाथ टब में डूबने से एक वर्षीय बच्ची की मौत

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida West : गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक साल की मासूम की मौत हो गई। गौर सिटी के एक फ्लैट में एक साल की बच्ची की बाथ टब में नहाते समय डूबने की वजह से मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौर सिटी के 11 एवेन्यू का मामला
थाना बिसरख के एसचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह को यथार्थ अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि एक साल की आरणा सक्सेना की बाथ टब में नहाते समय डूबने की वजह से मौत हुई है। आरणा सक्सेना अपने पिता विशाल सक्सेना के साथ गौर सिटी के 11 एवेन्यू में रहती थी। 

बाथ टब में नहा रही थी बच्च
जानकारी के मुताबिक मासूम बच्ची घर पर ही बाथ टब में नहा रही थी और इसी दौरान डूब गई। उन्हें गंभीर हालत में यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.