Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी-2 स्थित महागुन मायवुड्स सोसाइटी के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल वैन ने एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि वैन चालक मौके से फरार हो गया।
क्या है पूरा मामला
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अनुसार, घटना थाना बिसरख क्षेत्र की है। घायल महिला की पहचान सलमा पत्नी मुमताज के रूप में हुई है, जो यूसुफपुर चक शाहबेरी की रहने वाली हैं। दुर्घटना उस समय हुई जब वह महागुन सोसाइटी में अपने काम पर जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वैन (यूपी 16 केटी 8602) ने अचानक महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला सड़क पर गिर पड़ी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया
सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वैन को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि स्कूल वैन के मालिक से भी संपर्क किया जा रहा है।