महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय विकास महासभा ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन, धीरेन्द्र सिंह बने मुख्य अथिति

Greater Noida West : महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय विकास महासभा ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन, धीरेन्द्र सिंह बने मुख्य अथिति

महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय विकास महासभा ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन, धीरेन्द्र सिंह बने मुख्य अथिति

Tricity Today | क्षत्रिय विकास महासभा में धीरेन्द्र सिंह बने मुख्य अथिति

Greater Noida News : क्षत्रिय विकास महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पर चार मूर्ति चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस बार क्षत्रिय विकास महासभा द्वारा महाराणा प्रताप जयंती को समाज सेवा के रूप में मनाया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन सुबह 11 बजे से 4 बजे तक किया गया। जयंती समारोह में अतिथि के रूप में जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह जी, केपी सिंह, राघव और क्षत्रिय समाज के काफी लोग मौजदू रहे।

क्षत्रिय महासभा ने निकाली महाराणा प्रताप की शोभा यात्रा
क्षत्रिय विकास महासभा के अध्यक्ष केपी सिंह सिसोदिया ने संस्था के उदेश्यों के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से कहा कि संस्था महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरित होकर समाज की भलाई के लिए काम करती है और आगे भी करती रहेगी। इसके साथ ही क्षत्रिय विकास महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा साठा चौरासी क्षेत्र के गांव पारपा, बीघेपुर गुलाबठी, सिरौंदन, सपनावत, धौलाना देहरा, सोलाना और नगला में महाराणा प्रताप की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

ये लोग मुख्यरूप से मौजूद रहे
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षत्रिय विकास महासभा के महासचिव सुनील राजपूत, उपाध्यक्ष नरेश चौहान, ऋषिपाल सिंह पुंढीर, एकराम सिंह तोमर, विनोद नेगी, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, वरिष्ट सदस्य करुणाकरण सोम, जय कुमार सोम, ठाकुर नरेश राठोर, कपिल तोमर, दीपक राघव, सूर्यांश सोम, अखिलेश कुमार सिंह, अंकुर पुंडीर, मुनेश सिंह राजावत, अभिमन्यु पुंडीर और अवनीश राजपूत आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.