ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना ने मचाया तांडव, गौर सिटी समेत सभी सोसाइटियों में 1300 से ज्यादा एक्टिव मामले, देखिए पूरी लिस्ट

BIG BREAKING: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना ने मचाया तांडव, गौर सिटी समेत सभी सोसाइटियों में 1300 से ज्यादा एक्टिव मामले, देखिए पूरी लिस्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना ने मचाया तांडव, गौर सिटी समेत सभी सोसाइटियों में 1300 से ज्यादा एक्टिव मामले, देखिए पूरी लिस्ट

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना ने मचाया तांडव

गौतमबुद्ध नगर में इस समय कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 29 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 497 मरीज और आ गए है। जिले में सबसे ज्यादा बुरा हाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी का है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में इस समय 1325 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले है। गौर सिटी-वन, ऐस सिटी और गौर सिटी-टू में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार ऐस सिटी में इस समय कोरोना के 95 एक्टिव मामले है। स्टेलर जीवन में 43 मामले, पैरामाउंट इमोशन में 28 मामले, सुपरटेक इकोविलेज-वन में 43 मामले, ऐस एस्पायर में 11 मामले, गौर सिटी-वन में स्थित फर्स्ट एवेन्यू में 23 मामले, महागुण माइवुड्स में 33 मामले, गौर सिटी के 16 एवेन्यू में 32 मामले, EXOTICA ड्रीम विला में 49 मामले, अजनारा होम्स में 45 मामले, पंचशील ग्रीन-वन में 43 मामले, ला रेसिडेंटसिया में 50 मामले, गौर सौंदर्यम में 57 मामले, एरोस संपूर्ण हाउसिंग सोसाइटी में 42 मामले हैं।

जिले में फूटा कोरोना बम
शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस का बम एक बार फिर फटा है। एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 497 मरीज पिछले 24 घंटे के अंदर संक्रमित पाए गए हैं। कोविड-19 से संक्रमित आज 2 मरीजों की मौत हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार की शाम तक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 497 नए मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद यहां के विभिन्न अस्पतालों में 2,626 मरीजों का उपचार चल रहा है। 

डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि अब तक जनपद में 26,699 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 29,425 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 100 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है।

वहीं, दूसरी और अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में भी कोरोनावायरस के संक्रमण में नया रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 27,426 नए मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं। इस दौरान राज्यभर के अस्पतालों से 6,429 संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में 7,93,720 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 6,33,461 मरीज स्वस्थ हुए हैं। दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 103 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले एक वर्ष के दौरान इस महामारी ने 9,583 लोगों को उनके परिजनों से छीन लिया है। कुल मिलाकर इस वक्त उत्तर प्रदेश में हाहाकार का माहौल है। बड़ी बात यह है कि संक्रमण की इस दूसरी वेव ने विकराल रूप धारण कर लिया है। पिछले साल उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को काबू करने में राज्य सरकार ने कामयाबी हासिल कर ली थी। इस बार अभी तक सारे इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संक्रमण की चपेट में हैं।


Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.