नेफोमा टीम ने 3 हजार लोगों को लगवाई मुफ्त वैक्सीन, घरेलू सहायिकाओं और सफाई कर्मियों को मिला फायदा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : नेफोमा टीम ने 3 हजार लोगों को लगवाई मुफ्त वैक्सीन, घरेलू सहायिकाओं और सफाई कर्मियों को मिला फायदा

नेफोमा टीम ने 3 हजार लोगों को लगवाई मुफ्त वैक्सीन, घरेलू सहायिकाओं और सफाई कर्मियों को मिला फायदा

Tricity Today | घरेलू सहायिकाओं और सफाई कर्मियों को मिला फायदा

जिला प्रशासन के सहयोग से शुक्रवार को नेफोमा टीम ने 500 लोगों को मुक्त में वैक्सीन लगवाई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित किड जी स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें घरेलू सहायिकाओं, सिक्योरिटी गार्ड, मेंटिनेंस स्टाफ और सफाई कर्मियों ने मुफ्त वैक्सीन का लाभ उठाया है।

सामाजिक संस्था नेफोमा ने जिला प्रशासन और सीएमओ के सहयोग से आज छठां वैक्सीनेशन कैम्प लगाया। अब तक करीब 3 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इस वैक्सीनेशन ड्राइव में शुक्रवार को 500 लोगों को कोरोना का टीका लगा है। इस कैंप में घरेलू सहायिकाओं, सिक्योरिटी गार्ड, मेंटिनेंस स्टाफ और सफाई कर्मियों ने पहली और दूसरी डोज लगवाई हैं। 
 
इस मौके पर अन्नू खान, रश्मि पाण्डेय, पंकज शर्मा, नितिन राणा, राजेंद्र मोंटू, अदिति, सचिन, संतोष कुमार वर्मा, प्रेम सिंह और श्याम नंदन शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे। किडजी स्कूल के अंकुर अग्रवाल का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.