Tricity Today | Symbolic
Noida | Greater Noida West : नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों के लिए आज की सबसे बड़ी ख़बर है। नोएडा मेट्रो (Noida Metro) को विस्तार देने को लेकर तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। डीएमआरसी की तरफ से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क 5 की ओर से नई डीपीआर तैयार हो गई है। डीएमआरसी ने नोएडा मेट्रो को रिपोर्ट सौप दी है। यह पूरी कवायद ब्लू और एक्वा लाइन को जोड़े जाने के लिए हो रही है। वहीं, सोमवार को नोएडा मेट्रो ने बैठक कर डीपीआर पर अध्ययन किया। इसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक पाए जाने पर एनएमआरसी ने डीपीआर पर मोहर लगा दी है। इसकी जानकारी नोएडा मेट्रो एमडी लोकेश एम. ने दी है।