सेक्टर में कई जगह सड़क धंसने से मचा हड़कंप, निवासियों में दहशत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर : सेक्टर में कई जगह सड़क धंसने से मचा हड़कंप, निवासियों में दहशत

सेक्टर में कई जगह सड़क धंसने से मचा हड़कंप, निवासियों में दहशत

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले निवासियों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। अभी यहां रहने वाले लोग अपनी सोसायटी के विभिन्न मुद्दों को लेकर परेशान थे। अब एक नई परेशानी ने उन्हें दहशत में डाल दिया। दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 3 में कई जगहों से सड़क धंस गई है। जिसके चलते लोगों में दहशत फैल गई है। लोग घरों से बाहर निकलने में गुरेज कर रहे हैं। 

पानी से धंस रही सड़कें 
बताया जा रहा है कि सेक्टर 3 के निवासियों को पानी की पाइपलाइन लीकेज के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि आए दिन पानी की पाइपलाइन लीक हो रही है। इसके कारण सेक्टर में कई जगह सड़कें धंसने लगी हैं। एक निवासी ने बताया कि मंगलवार को डी ब्लॉक में पानी की पाइपलाइन लीक हो गई। इसके कारण मकान नंबर डी 40 के सामने सड़क धंस गई। लोगों का आरोप है कि आए दिन सेक्टर के किसी न किसी ब्लॉक में पानी की पाइपलाइन लीकेज की समस्या रहती है। 

प्राधिकरण नहीं दे रहा ध्यान 
निवासी ने बताया कि इसी समस्या के कारण निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि समस्या इतनी बढ़ गई है कि पानी की पाइपलाइन लीकेज के कारण सड़क भी धंसने लगी है। प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो रहा है। वहीं, प्राधिकरण अधिकारी का दावा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.