सुपरटेक इकोविलेज में बवाल, बिल्डर के खिलाफ धरना दे रहे लोगों से मारपीट, पुलिस ने सम्भाले हालात

BIG BREAKING : सुपरटेक इकोविलेज में बवाल, बिल्डर के खिलाफ धरना दे रहे लोगों से मारपीट, पुलिस ने सम्भाले हालात

सुपरटेक इकोविलेज में बवाल, बिल्डर के खिलाफ धरना दे रहे लोगों से मारपीट, पुलिस ने सम्भाले हालात

Tricity Today | सुपरटेक इकोविलेज में बवाल

Greater Noida West : शांतिपूर्ण धरने को उग्र करने और ख़त्म करने की शाजिश के तहत बिल्डर ने गार्ड से मारपीट करवाई है। यह आरोप यहां बिल्डर के ख़िलाफ़ धरना दे रहे निवासियों ने लगाया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक इकोविलेज-1 में विगत 7 दिनों से निवासियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है।निवासियों ने बताया कि आज (शनिवार) सुबह प्रदर्शन कर रहे निवासियों ने भ्रष्टाचार की अर्थी निकालने का ऐलान किया था। यह अर्थी पूरे सोसाइटी परिसर में घुमाने का प्लान किया था। तैयारियां चल ही रही थीं, उसी बीच बिल्डर प्रबंधन के कहने पर सोसाइटी का गार्ड आया और लोगों से मारपीट की। क्या है मामला
सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासियों ने बताया कि शनिवार की सुबह लोग भ्रष्टाचार की अर्थी निकालने के लिए तैयारी कर रहे थे। तभी राजा बाबू नामक गार्ड ने निवासियों से धक्का-मुक्की की । उसने कई लोगों के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद सभी निवासी भड़क गए। घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी से भारी संख्या में महिलाएं और दूसरे निवासी धरना स्थल पर जमा हो गए। इसी बीच बिल्डर प्रबंधन ने बिसरख पुलिस को फ़ोन करके बुलाया। पुलिस ने निवासियों को समझा बुझाकर शांत किया। गार्ड के खिलाफ शिकायत दी गई है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

9 सालों बाद मिला कब्जा लेकिन...
सोसायटी में रहने वाले विजय चौहान का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2010 में फ्लैट बुक किया था, लेकिन 9 साल बाद 2019 में कब्जा मिला। अब अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठे हुए हैं। मूलभूत सुविधा के नाम पर सोसाइटी में कुछ भी नहीं है। काफी बार बिल्डर के प्रतिनिधियों और स्थानीय विधायक समेत अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। जिसकी वजह से वह अब सड़क पर उतर आए हैं। विजय चौहान का कहना है, "सुपरटेक बिल्डर सबसे बड़ा चोर है।"

सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासियों की 11 मांगें
  1. एनपीसीएल का बिजली लोड बढ़ाने के नाम पर 25000+जीएसटी की लूट बंद हो। बिजली का बुनियादी ढांचा मजबूत हो और बिजली कटौती हटे।
  2. पावर बैकअप लेने के लिए 25000+GST की लूट बंद होनी चाहिए। 
  3. सोसायटी के कई टावर जो आधे लटके हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
  4. सोसायटी के नक्शे में दिए सभी क्लब का जल्द से जल्द बनाए जाए।
  5. सोसायटी में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम अविलंब पूरे किए जाएं।
  6. कई टावरों में एक ही लिफ्ट है और कुछ में लिफ्ट ही नहीं है। सभी टावरों में लिफ्ट का काम पूरा किया जाए।
  7. सोसाइटी में अविलम्ब एसटीपी का निर्माण पूर्ण हो।
  8. जगह-जगह जलभराव और लीकेज बंद हो। 
  9. बेसमेंट पार्किंग जल्द से जल्द पूरी करके निवासियों को पार्किंग अलॉट हो और कवर्ड पार्किंग के नाम पर लूट बंद हो। 
  10. सोसाइटी की सिक्योरिटी व्यवस्था दुरुस्त हो।
  11. आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति मिले।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.