बच्चे, बुजुर्ग और युवा भीषण गर्मी में रातभर रहे बेचैन, इलेक्ट्रिसिटी इंचार्ज को घेरा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नामी सोसाइटी में पावर कट : बच्चे, बुजुर्ग और युवा भीषण गर्मी में रातभर रहे बेचैन, इलेक्ट्रिसिटी इंचार्ज को घेरा

बच्चे, बुजुर्ग और युवा भीषण गर्मी में रातभर रहे बेचैन, इलेक्ट्रिसिटी इंचार्ज को घेरा

Tricity Today | इलेक्ट्रिसिटी इंचार्ज को घेरा

Greater Noida West : दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। दिन में आसमान से आग बरस ही है। ऐसे में गर्मी के साथ-साथ बिजली विभाग ने भी लोगों को परेशान करने शुरू कर दिया है। नोएडा में गांव के साथ सेक्टरों अब हाईराइज सोसाइटीज में भी बिजली की समस्या से निवासियों की हालत खस्ता है। बीते दिन रात में ला रेजिडेंशिया सोसाइटी (La Residencia Society) में लगभग 8 घंटे तक बिजली कटी रही, जिससे वहां रहने वाले 1600 से अधिक परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी गर्मी की वजह से पूरी रात बेचैन रहे। नाराज रेजिडेंट्स ने पूरी मार्केट की बिजली कटवाई 
इसको लेकर आज रविवार सुबह नाराज रेजिडेंट्स ने सोसाइटी के इलेक्ट्रिसिटी इंचार्ज हेमेंद्र को उनके ऑफिस में घेर लिया और समस्या को समझने की कोशिश की। जांच में पता चला कि पिछले 8-10 महीनों में सोसिएटिन में नए टावर बनाए गए थे, जिनमें अनाधिकृत रूप से कई जगहों पर बिजली का कनेक्शन दे दिया गया था। ला गैलेरिया मार्केट में 10-15 दुकानों और एक 12,000 वर्ग फुट के जिम में भी अनाधिकृत बिजली कनेक्शन दिया गया था। नाराज रेजिडेंट्स ने पूरी मार्केट की बिजली कटवा दी और डीजी रिपेयर का काम शुरू कराया गया है।  

रेजिडेंट्स में काफी रोष 
निवासियों के कहना है कि शाम तक डीजी रिपेयर का काम पूरा होने की उम्मीद है, जिससे सोसाइटी में ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान हो सकेगा। सोसाइटी के निदेशक से बातचीत में पता चला है कि आगामी सप्ताह में नया डीजी जनरेटर आ जाएगा। इस घटना से रेजिडेंट्स में काफी रोष है क्योंकि अनाधिकृत बिजली कनेक्शन देने से न केवल उन्हें परेशानी हुई, बल्कि बिजली चोरी भी हुई है। अब निवासी प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.