एलिगेंट विले सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जताया रोष, कहा- मांगे पूरी नहीं हुईं तो करेंगे...

Greater Noida West : एलिगेंट विले सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जताया रोष, कहा- मांगे पूरी नहीं हुईं तो करेंगे...

 एलिगेंट विले सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जताया रोष, कहा- मांगे पूरी नहीं हुईं तो करेंगे...

Social Media | एलिगेंट विले सोसाइटी के लोगों ने प्रदर्शन किया

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एलिगेंट विले सोसाइटी के लोगों ने रविवार, 26 सितंबर को फिर प्रदर्शन किया। बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई गंभीर आरोप लगाए। निवासियों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं की कमी के साथ-साथ कूड़े-कचरे के निस्तारण की विकट समस्या है। फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। बिल्डर झांसा दे रहा है। साथ ही असुविधाओं को हटाने की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है। बार-बार प्रदर्शन के बावजूद कोई हल नहीं निकल रहा है। सुरक्षा के नाम पर सोसाइटी में कुछ नहीं है। बीते दिनों एक बुजुर्ग निवासी ने बिल्डर पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया था। बताते चलें कि बॉयर्स और निवासी पिछले 5 हफ्ते से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

कार रैली निकालकर जताया विरोध
सोसाइटी के निवासी जितेंद्र झा ने बताया, बिल्डर फ्लैट बॉयर्स के साथ धोखा कर रहा है। करीब 750 लोगों को फ्लैट मिलने हैं। इनमें से अब तक सिर्फ 100 खरीदारों को पजेशन मिला है। बाकी अभी इंतजार कर रहे हैं। जिनको घर मिला है, उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं। इन 100 घरों की अब तक रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। इसका विरोध जताने के लिए आज एलिगेंट विले फ्लैट बायर्स ने प्रदर्शन किया। खरीददारों और निवासियों ने साथ मिलकर एलिगेंट विले सोसाइटी से निराला चौकी से होते हुए चेरी काउंटी तक मार्च किया और रैली निकाली| साथ ही एक अनोखी कार रैली निकाली गई। इसमें लगभग 50 कारों पर बिल्डर का बैनर लगाकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट का चक्कर लगाया गया। बॉयर्स ने मकान और प्रोजेक्ट को ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट दिलाने और घरों की रजिस्ट्री कराने की मांग को लेकर यर रैली निकाली थी। लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं, वे प्रदर्शन करते रहेंगे।

मतदान नहीं करेंगे
हालांकि निवासियों ने अब जनप्रतिनिधियों को भी सबक सिखाने का मन बनाया है। उनका कहना है कि लंबे वक्त से वे अपनी समस्याएं नेताओं और जनप्रतिनिधियों को बताते आ रहे हैं। लेकिन अब तक कहीं से कोई मदद नहीं मिली है। इसलिए अब से होने वाले सभी चुनाव में सोसाइटी के सभी निवासी मतदान नहीं करेंगे। इलेक्शन का बॉयकाट किया जाएगा। जब तक उनके घरों की रजिस्ट्री नहीं हो जाती और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जातीं, तब तक वे चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे। लोगों का कहना कि जब तक उनका अधिकार नहीं मिल जाता, वे वोट नहीं देंगे।

वादाखिलाफी कर रहा बिल्डर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 में स्थित एलिगेंट विले सोसाइटी का बुरा हाल है। सुविधाओं और सुरक्षा की कमी के साथ बिल्डर की उपेक्षा निवासियों पर भारी पड़ रही है। आए दिन प्रदर्शन हो रहे हैं। लेकिन बिल्डर और डेवलपर्स को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। इसके विरोध में एलिगेंट विले सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि बिल्डर ने सिर्फ रहने के लिए छत दी है। पूरी सोसाइटी वर्षों पहले तैयार होनी थी। लेकिन सब खंडहर पड़ा है। फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। यहां तक कि कूड़े-कचरे का निस्तारण नहीं हो पा रहा। इसको लेकर निवासी परेशान है। 

4 साल में नहीं हो सका रजिस्ट्रेशन
एक निवासी ने बताया, ‘2012 में उन्होंने फ्लैट बुक किया था। बिल्डर ने उन्हें 3 साल में पजेशन देने का वादा किया था। जीवन भर की गाढ़ी कमाई देने के बाद और लगातार प्रयास के बाद बिल्डर ने दिसंबर, 2017 में पजेशन दिया। तब बिल्डर ने कहा था कि 6 महीने बाद फ्लैट का रजिस्ट्रेशन मेरे नाम हो जाएगा। लेकिन साल 2021 हो गया। अब तक फ्लैट का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। मजबूरी ये है कि इस फ्लैट को बेच नहीं सकते। ना ही ये रहने लायक हैं। बिल्डर सिर्फ पैसे लेते वक्त दिखाई देता है। उसके बाद कभी नहीं आता। सुविधाओं की कमी से लोग परेशान हैं। हमारे जीवनभर की गाढ़ी कमाई लेकर हमें धोखा दिया है। असुरक्षा की वजह से लोग यहां दहशत में रह रहे हैं। बिल्डर अगर हमें पैसा वापस करे, तो हम किसी और सोसाइटी में चले जाएंगे। जीवनभर की कमाई देने के बाद जीवन के इस पड़ाव पर हम असहाय हैं। बिल्डर इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा। 

फ्लैट खाली करने का दबाव बना रहे बैंक
पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग पीड़ित निवासी ने बताया कि, वह 2018 मार्च में रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद मिले सारे फंड से उन्होंने इस सोसाइटी में घर खरीदा था। बिल्डर ने कहा था कि अगले 3 महीने में फ्लैट की रजिस्ट्री हो जाएगी। लेकिन 2021 आ गया है। अब तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। इस दौरान बिल्डर ने फ्लैट को दो अन्य लोगों को भी बेच दिया है। अब बैंक वाले मुझे परेशान कर रहे हैं। बैंक फ्लैट खाली करने का दबाव बना रहे हैं। मैं इस उम्र में कहां जाऊंगा। जीवन भर की पूरी कमाई बिल्डर को सौंप दिया। बावजूद इसके रोजाना मेरे फ्लैट पर बैंक की तरफ से नोटिस चस्पा हो रहा है। बिल्डर मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहा है। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.