11th एवेन्यू में चला वैक्सीनेशन ड्राइव, 310 लोगों ने ली पहली डोज

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : 11th एवेन्यू में चला वैक्सीनेशन ड्राइव, 310 लोगों ने ली पहली डोज

11th एवेन्यू में चला वैक्सीनेशन ड्राइव, 310 लोगों ने ली पहली डोज

Tricity Today | 11th एवेन्यू चला वैक्सीनेशन ड्राइव

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौड़ सिटी-2 के 11th एवेन्यू में आज कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया है। इसमें करीब 310 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन लगवाई है। यह वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन  शारदा अस्पताल के माध्यम से हुआ है। 

सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य पहले ही हो चुका है। सोसाइटी में रहने वाले 310 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की आज पहली डोज ली है। जिसमें बुजुर्ग, महिला और युवाओं सभी वर्ग के लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

आज की कोरोना रिपोर्ट : गौतमबुद्ध नगर में सोमवार, 7 जून से लॉकडाउन में राहत मिल जाएगी। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों को पूरी तरह सतर्क रहना होगा। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में कोरोना वायरस के 91 नए मामले मिले हैं। जबकि 24 घंटे में 2 लोगों की जान महामारी ने ली है। इसके साथ ही जनपद में कुल मृतकों की संख्या 459 हो गई है। 

गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम होने के चलते सोमवार से जनपद में लॉकडाउन से राहत मिल जाएगी। जबकि पिछले 24 घंटे में 116 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इस वक्त जनपद के विभिन्न अस्पतालों में 583 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की जान ली है। अब तक कुल चार पांच 459 लोग महामारी का शिकार हो चुके हैं। गौतमबुद्ध नगर में अब तक कुल 61,692 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.