नोएडा एयरपोर्ट के पास लगी 3 नई इंटरनेशनल कंपनियां, होगा 1757 करोड़ रुपए का निवेश

खुशखबरी : नोएडा एयरपोर्ट के पास लगी 3 नई इंटरनेशनल कंपनियां, होगा 1757 करोड़ रुपए का निवेश

नोएडा एयरपोर्ट के पास लगी 3 नई इंटरनेशनल कंपनियां, होगा 1757 करोड़ रुपए का निवेश

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक उद्योग लगाने वाले उद्यमियों की यमुना अथॉरिटी में निवेश करने के लिए लाइन लगी हुई है। यमुना अथॉरिटी की तरफ से निकाली गई इंडस्ट्री की स्कीम के प्लॉट का आवंटन किया गया। अथॉरिटी ने पांच प्लॉट की स्कीम निकाली थी। जिनमें तीन देशी-विदेशी कंपनियों को प्लॉट आवंटन किया गया। इससे यमुना अथॉरिटी में 1757.45 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 

असली निवेशकों को नहीं होगी कोई परेशानी : सीईओ
यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार इससे हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिन कंपनियों को प्लॉट का आवंटन किया गया। उनमें जैकसन लिमिटेड और सिफी इन्फिनिट स्पेस लिमिटेड समेत तीन कंपनी शामिल हैं। यमुना अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि उन कंपनियों को ही प्लॉट आवंटित किए जा रहे है, जो वास्तव में अपना उद्योग लगाकर चलाना चाहती। प्लाॅट लेकर बाद में उसे बेच कर पैसा कमाकर भाग जाने वाली किसी भी कंपनी को प्लॉट का आवंटन नहीं किया जाएगा। केवल निवेश कर इंडस्ट्री का संचालन करने वाले उद्यमियों को ही प्लॉट का प्राथमिकता पर आवंटन किया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.