आम्रपाली सोसाइटी की लिफ्ट टूटने से 4 लोगों की मौत, जिला अस्पताल पहुंचे सीईओ और डीएम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा : आम्रपाली सोसाइटी की लिफ्ट टूटने से 4 लोगों की मौत, जिला अस्पताल पहुंचे सीईओ और डीएम

आम्रपाली सोसाइटी की लिफ्ट टूटने से 4 लोगों की मौत, जिला अस्पताल पहुंचे सीईओ और डीएम

Tricity Today | आम्रपाली सोसाइटी की लिफ्ट

Greater Noida West : शहर की आम्रपाली ड्रीम विला हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर आला अफसर पहुंचे है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, इस घटना के बाद ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल में पहुंचे हैं।

कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई है। चारों मजदूर निर्माणधीन हाउसिंग सोसाइटी में काम करते थे। शुक्रवार की सुबह लिफ्ट के माध्यम से ऊपर जा रहे थे, लेकिन अचानक रास्ते में लिफ्ट टूट गई। इस घटना में चारों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात संभाले हैं।

लिफ्ट के टूटने से नोएडा में हुई थी महिला की मौत
आपको बता दें कि बीते 3 अगस्त 2023 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-137 में स्थित पारस टीएरा हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे शहर में हाउसिंग सोसाइटियों के भीतर भारी रोष व्याप्त हो गया। लिफ्ट में मरने वाली महिला की पहचान 70 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई। सोसायटी के लोगों ने महिला की मौत मामले में मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लापरवाही बताई थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि गौतमबुद्ध नगर समेत गाजियाबाद और पूरे उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है। इसकी मांग  गौतमबुद्ध नगर विकास समिति और नेफोवा के द्वारा की जा रही है। कई सामाजिक संस्थाओं ने लिफ्ट एक्ट लागू करने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को पत्र भेजा है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.