ग्रेटर नोएडा में 40 औद्योगिक भूखंड योजना लॉन्च, प्राधिकरण के अकाउंट में आएंगे 502 करोड़ रुपए

खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा में 40 औद्योगिक भूखंड योजना लॉन्च, प्राधिकरण के अकाउंट में आएंगे 502 करोड़ रुपए

ग्रेटर नोएडा में 40 औद्योगिक भूखंड योजना लॉन्च, प्राधिकरण के अकाउंट में आएंगे 502 करोड़ रुपए

Tricity Today | Ritu Maheshwari

- सीईओ के निर्देश पर जीआईएस के दौरान हुए एमओयू को करार में तब्दील करने की कोशिश तेज
- इन 40 औद्योगिक भूखंडों से एक हजार करोड़ के निवेश और 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे
- योजना में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल और फीस जमा करने की 28 अप्रैल निर्धारित

 

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 40 औद्योगिक भूखंड योजना लांच कर दी है। इस स्कीम के ब्रोशर बृहस्पतिवार से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे। बृहस्पतिवार से ही पंजीकरण भी करा सकते हैं। इन 40 भूखंडों के आवंटन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को प्लॉट के एवज में रिजर्व प्राइस से करीब 502 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इन भूखंडों के आवंटन से लगभग 1000 करोड़ रुपये का निवेश होने और 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने का अनुमान है।

40 औद्योगिक भूखंडों की योजना लांच
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी विभागों को ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान हुए एमओयू को निवेश में कनवर्ट करने के लिए निवेशकों को भूखंड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीईओ के निर्देश पर ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर 40 औद्योगिक भूखंडों की योजना लांच कर दी गई है। 

पूरी योजना में 74 एकड़ जमीन आवंटित होगी
प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने बताया कि इस योजना के जरिए कुल 74 एकड़ (लगभग 3 लाख वर्ग मीटर) जमीन आवंटित की जाएगी। ये भूखंड सेक्टर ईकोटेक 16, ईकोटेक वन, सेक्टर ईकोटेक-11, इकोटेक-6, इकोटेक-थ्री और इकोटेक टू में स्थित हैं। ये भूखंड 135  वर्ग मीटर से लेकर 1.01 लाख वर्ग मीटर एरिया तक हैं। बृहस्पतिवार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर इस स्कीम के ब्रोशर उपलब्ध हो जाएंगेे। इसे डाउनलोड किया जा सकता है। 

कैसे और कब तक होगा आवेदन
इन भूखंडों के लिए एसबीआई पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से भी इसका लिंक दिया गया है। 06 अप्रैल से ब्रोशर डाउनलोड करने व पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर पंजीकरण कराने की सुविधआ शुरू हो गई है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। पंजीकरण शुल्क, ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपोजिट) और प्रोसेसिंग फीस 28 अप्रैल तक जमा की जा सकती है। 

डॉक्यूमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट
डॉक्यूमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल को शाम पांच बजे तक है। इन भूखंडों पर एक माह में ही पजेशन मिल जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक निवेश के केंद्र के रूप में उभरा है। उद्यमियों की मांग व जरूरत को देखते हुए प्राधिकरण ने एक बार फिर से स्कीम लांच कर दी है। तय समयसीमा में प्लॉट पर पजेशन दे दिए जाएंगे। इससे निवेश के साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.