तीनों तहसीलों में 55  शिकायतें दर्ज, सिर्फ 3 का मौके पर हुआ निपटारा

गौतमबुद्ध नगर में समाधान दिवस : तीनों तहसीलों में 55 शिकायतें दर्ज, सिर्फ 3 का मौके पर हुआ निपटारा

तीनों तहसीलों में 55  शिकायतें दर्ज, सिर्फ 3 का मौके पर हुआ निपटारा

Tricity Today | डीएम मनीष कुमार वर्मा शिकायतें सुनते हुए

Greater Noida News : आम जनता की शिकायतों के निटपारे के लिए सोमवार को गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तीनों तहसीलों में कुल 55 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमे से सिर्फ तीन शिकायतों का मौके पर निपटारा हो पाया। जबकि बाकी शिकायतों का जल्द निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

डीएम ने 1 शिकायत का किया निस्तारण 
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने तहसील जेवर में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी ने आम जनता की शिकायतों का अनुश्रवण किया तथा आम जनता द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 16 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके सापेक्ष 1 शिकायत का मौके पर किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशासन जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभागों से सम्बन्धित जनता की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। सभी सम्बन्धित अधिकारी गम्भीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि शिकायतों को सम्बन्धित पोर्टल पर आनलाइन किया जा सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, तहसीलदार जेवर विवेक भदौरिया, नायब तहसीलदार जेवर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

दादरी और सदर तहसील में शिकायतें दर्ज 
इसी प्रकार दादरी तहसील में उपजिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनता द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 35 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिसके सम्बन्ध में अधिकारियों के माध्यम से मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। सदर तहसील में अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनता द्वारा कुल 4 शिकायतें दर्ज कराई गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.