दनकौर थाना क्षेत्र के चीती गांव में स्थित न्यू क्राउन प्लाजा होटल में जिस्मफरोशी के अवैध कारोबार में दनकौर पुलिस की संदिग्ध भूमिका भी सामने आई है। इस पर एक्शन लेते हुए गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने चार कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश सिंह ने एक संदिग्ध चौकी इंचार्ज के खिलाफ रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेज दी है और चौकी इंचार्ज पर भी गाज गिरनी तय है। इसके साथ ही दनकौर कोतवाली तथा संबंध चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।
माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने बताया कि कमिश्नर आलोक सिंह दनकौर मामले में पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका से बेहद खफा हैं। उन्होंने खासतौर पर ग्रेटर नोएडा के सभी डीसीपी और एसीपी से रिपोर्ट तलब की है। इसमें शहर के बाहरी इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच कर सही स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद जिले में बड़े स्तर पर फेरबदल किया जाएगा।