नर्सिंग होम, ऑफिस और स्कूल के लिए जमीन का आवंटन, इन लोगों की चमकी किस्मत

जेवर एयरपोर्ट के पास बढ़ेंगी सुविधाएं : नर्सिंग होम, ऑफिस और स्कूल के लिए जमीन का आवंटन, इन लोगों की चमकी किस्मत

नर्सिंग होम, ऑफिस और स्कूल के लिए जमीन का आवंटन, इन लोगों की चमकी किस्मत

Tricity Today | यमुना विकास प्राधिकरण

Greater Noida News : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 6 नर्सिंग होम, एक कॉरपोरेट ऑफिस और एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुलेगा। इसको लेकर यमुना विकास प्राधिकरण ने 11 दिसंबर 2023 को स्कीम निकाली थी। जिसका गुरुवार को आवंटन हो गया है। यमुना विकास प्राधिकरण ने अनुमान लगाया था कि 8 भूखंडों के सापेक्ष 31.48 करोड़ रुपये का फायदा होगा, लेकिन प्राधिकरण को 37.12 करोड रुपये मिले हैं। यह बिड प्राइस से करीब 5.65 करोड रुपये ज्यादा है।

8 भूखंडों के लिए आए 29 आवेदन
यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि 6 नर्सिंग होम भूखंड के सापेक्ष 14 आवेदन आए थे। इसके अलावा  एक कॉरपोरेट ऑफिस के लिए भी 14 आवेदन आए थे। कुल मिलाकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ऑफिस और नर्सिंग होम बनाने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है। अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा भूखंड क्षेत्रफल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है, जो 2.5 एकड़ में बनेगा। इन भूखंडों पर करीब 86 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.