असदुद्दीन ओवैसी ने याद दिलाई दादरी मॉब लिंचिंग वाली वारदात

चुनावी बहस में ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा कांड और अखलाक की एंट्री : असदुद्दीन ओवैसी ने याद दिलाई दादरी मॉब लिंचिंग वाली वारदात

असदुद्दीन ओवैसी ने याद दिलाई दादरी मॉब लिंचिंग वाली वारदात

Tricity Today | असदुद्दीन ओवैसी और अखलाक

Greater Noida News : लोकसभा चुनाव में एक फिर दादरी में हुए बिसाहड़ा कांड और अखलाक की एंट्री हो गई। दरअसल, भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने एक बयान दिया था। जिसके बाद उसपर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी क्रोधित हो गए। उन्होंने नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते हुए एक बार फिर अखलाक कांड को हवा दे दी है।

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या बयान दिया?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मोदी जी को बोल रहा हूं ,15 सेकंड दे दीजिए। आप बिल्कुल 15 सेकंड दे दीजिए। आप क्या करोगे, अखलाक का हल करोगे, जैसे मुख्तार या बिलू खान का किया। मोदी जी के पास अधिकार है। 15 सेकंड बल्कि एक घंटा ले लीजिए। हम भी देखना चाहते हैं कि आप में कितने इंसानियत अभी बाकी है। कौन डर रहा है। हम तो तैयार हैं। कौन रोक रहा है, आपके दिल्ली में प्रधानमन्त्री, आरएसएस आपकी और सब चीज आपका है। बल्कि आप हमको बता ही दीजिए कि कहां आना है, हम वहीं आ जाएंगे।"

भाजपा नेता नवनीत राणा ने दिया था यह बयान
आपको बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन पर तीखा हमला करते हुए भाजपा नेता नवनीत राणा ने हैदराबाद में गुरुवार को एक रैली में कहा था, "अगर पुलिस को 15 सेकंड के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाए तो भाइयों को पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए। तुम बस 15 सेकंड के लिए ही पुलिस हटा लो। छोटा भाई-बड़ा भाई किधर से आया और किधर को गया, पता नही चलेगा।" जिसके बाद भाजपा नेता नवनीत राणा के इस बयान पर खूब हंगामा हो रहा है।

अखलाक हत्याकांड में कब क्या हुआ
  1. 28 सितंबर 2015 की रात बिसाहड़ा गांव में भीड़ ने अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
  2. 24 दिसंबर 2015 को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने हत्याकांड के 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
  3. 31 जुलाई 2017 को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विशाल राणा को हाईकोर्ट ने जमानत दी थी।
  4. 15 अक्टूबर 2017 को स्थानीय विधायक की मदद से हत्याकांड के 15 आरोपी युवकों को एनटीपीसी में नौकरी दी गई।
  5. 12 फरवरी 2021 को जिला न्यायालय ने सभी 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए।
  6. 14 जून 2022 को चश्मदीद गवाह और तहरीर की लेखक शाहिस्ता ने अदालत में बयान दर्ज करवाया। शाहिस्ता अखलाक की बेटी है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.