स्मार्ट विलेज सूरजपुर का बुरा हाल, सवाल पूछे तो प्राधिकरण ने आरटीआई में दिया गलत जवाब

Greater Noida : स्मार्ट विलेज सूरजपुर का बुरा हाल, सवाल पूछे तो प्राधिकरण ने आरटीआई में दिया गलत जवाब

स्मार्ट विलेज सूरजपुर का बुरा हाल, सवाल पूछे तो प्राधिकरण ने आरटीआई में दिया गलत जवाब

Google Images | File Photo Tricity Today

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के स्मार्ट विलेज में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं से 32 साल बाद भी वंचित है। ग्रेटर नोएडा के प्राॅजेक्ट विभाग के प्रबंधक वर्क सर्किल-3 की ओर से बताया गया है कि तीन महीनें में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे, लेकिन 6 महीने बाद ही काम शुरू नहीं हुआ है। सूरजपुर के लोगों का कहना है कि प्राॅजेक्ट विभाग के अफसर सूरजपुर की समस्याओं को लेकर आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं। 

आरटीआई में गलत जवाब दिया
अतुल शर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने सूरजपुर गांव की समस्याओं के समाधान के लिए आरटीआई अथाॅरिटी के प्राॅजेक्ट विभाग में दायर की थी। आरटीआई का जवाब 10 जनवरी 2023 को दिया गया। जिसमें कहा गया कि सूरजपुर में बारात घर अंबेडकर भवन का निर्माण 2 मंजिला बनाया जाएगा। डिजाइन और ड्राइंग प्लानिंग विभाग तैयार कर रहा है। सूरजपुर में दो बारात घर 4 हजार वर्ग मीटर के बनाए जा रहे हैं। सूरजपुर में बच्चों के खेलने के लिए खेल का मैदान बनाया जा रहा है। सूरजपुर में दो शौचालय अंबेडकर भवन के पास बनाए जा रहे है। सूरजपुर के लोगों का कहना है कि आरटीआई में लिखे सारे जवाब फर्जी है। लोगों का कहना है कि सूरजपुर में सरकारी हाॅस्पिटल, सीसी रोड, श्मशान घाट, कलेक्ट्रेट सूरजपुर के सामने ओवरब्रिज, गंगाजल सप्लाई, सीवर लाइन और पानी की टंकी बनवाई जाए।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.