प्रभारी प्रमोद गुप्ता बोले- धीरेंद्र सिंह की मेहनत से जेवर एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी बनना संभव

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव : प्रभारी प्रमोद गुप्ता बोले- धीरेंद्र सिंह की मेहनत से जेवर एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी बनना संभव

प्रभारी प्रमोद गुप्ता बोले- धीरेंद्र सिंह की मेहनत से जेवर एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी बनना संभव

Tricity Today | जेवर में हुआ भाजपा का कार्यक्रम

Greater Noida News : जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्ध नगर द्वारा गांव कलूपुरा स्थित बौद्ध मिशन इंटर कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि लोकसभा गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान दोनों ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। 

"भाजपा में परिवारवाद और जातिवाद नहीं होता"
धीरेन्द्र सिंह ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "परिवारवाद-जातिवाद नहीं, सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के साथ साथ सबका कल्याण हो। यही विकसित भारत की परिकल्पना का आधार है। हम सभी ने मोदी की गारंटी को धरातल पर उतरते हुए देखा है, इसलिए जनपद गौतमबुद्ध नगर के साथ-साथ पूरे देश को मोदी की गारंटी पर विश्वास है।"

प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने धीरेंद्र सिंह की तारीफ में लगाए चार चांद
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा, "जेवर कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है, अब जेवर का नाम भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में गर्व के साथ लिया जाता है। एयरपोर्ट के माध्यम से जेवर का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। विगत दिनों एक सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का श्रेय आपके विधायक धीरेन्द्र सिंह को दिया था। यहां बनने वाली फिल्म सिटी को लाने के प्रयास जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ही किए थे।"

कार्यक्रम में ये लोग मौजूद रहे
इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर भाजपा के महामंत्री योगेश अत्री, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, सुभाष भाटी, मंडल अध्यक्ष रबूपुरा सुनील कुमार, मंडल अध्यक्ष दनकौर हरिदत्त शर्मा, संजय चौहान, हरीश शर्मा, श्रीनिवास आर्य प्रधान, अरविंद सिंह पूर्व प्रधान, भोलू शर्मा, जगन्नाथ सिंह प्रधान, सुरेश शर्मा, राजवीर राजा, ऋषि राज शर्मा,  प्रथम कुमार शर्मा, मास्टर देवराज, मास्टर करतार सिंह, मुकेश सिंह प्रधान, वीरेंद्र सिंह, कुलभूषण शर्मा, मोनू शर्मा, लखन भाटी, विजय शर्मा, भीष्म शर्मा और दुष्यंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.