बाउंसरों ने छात्र को पीटा, दहशत में हजारों स्टूडेंट्स, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

ग्रेटर नोएडा की GNIOT कॉलेज के रक्षक बने भक्षक : बाउंसरों ने छात्र को पीटा, दहशत में हजारों स्टूडेंट्स, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

बाउंसरों ने छात्र को पीटा, दहशत में हजारों स्टूडेंट्स, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Tricity Today | GNIOT College

Greater Noida News : शहर की GNIOT कॉलेज में जिस लोगों को सुरक्षा के लिए रखा गया। वो लोग भी बदमाश बन गए है। यूनिवर्सिटी के एक छात्र के साथ बाउंसरों ने बुरी तरीके से मारपीट की है। मारपीट का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना के बाद GNIOT कॉलेज में पढ़ने वाले हजारों स्टूडेंट्स दहशत में है। हालांकि, नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए तत्काल वीडियो के आधार पर तीन बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाउंसरों के द्वारा छात्र के साथ मारपीट की जा रही है। इसके दो वीडियो है। एक वीडियो 1:30 मिनट और दूसरी वीडियो एक मिनट 13 सेकेंड की है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में तत्काल नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक्शन लिया।

पुलिस का बयान
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। सभी आरोपी यूनिवर्सिटी में सुरक्षा के रूप में तैनात हैं। पुलिस ने सुरक्षा के रूप में तैनात तीन बाउंसरों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित छात्र से भी पुलिस ने मुलाकात की है, उसकी हालत सामान्य है।

हजारों छात्र दहशत में
इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है और तुरंत निष्पक्ष जांच करने की बात बोली है। GNIOT कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इस मामले में जिम्मेदारी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन दूसरी ओर इस वीडियो और मारपीट के बाद GNIOT यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हजारों छात्र दहशत में हैं।

घटना के बाद पीड़ित परिवार की मांग
मारपीट में शामिल बाउंसरों और कर्मचारियों को निलंबित या हटाने की मांग की जा रही है। छात्र और उनके परिवार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के अलावा छात्र के मेडिकल खर्च का पूरा भुगतान करने की मांग है। इसके अलावा कैंपस में सुरक्षा के बेहतर प्रोटोकॉल लागू करने और पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक कैंपस-वाइड मीटिंग आयोजित करने की मांग की जा रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.