इलेक्शन में पहली बार आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, राजेंद्र सोलंकी के लिए मांगेंगी वोट

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव : इलेक्शन में पहली बार आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, राजेंद्र सोलंकी के लिए मांगेंगी वोट

इलेक्शन में पहली बार आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, राजेंद्र सोलंकी के लिए मांगेंगी वोट

Google Image | मायावती (File Photo)

Greater Noida News : बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पहली बार गौतमबुद्ध नगर में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर आने वाली है। आगामी 22 अप्रैल को उनका कार्यक्रम लगा है। मायावती आगामी 22 अप्रैल को सिकंदराबाद के सरोधन कट के पास जनसभा को संबोधित करेंगी। 

भाजपा के आगे विपक्ष अभी बहुत पीछे
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने राजेंद्र सोलंकी को उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है। राजेंद्र सोलंकी ठाकुर समाज से तालुकात रखते हैं। वह तेजी के साथ जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। अभी तक विपक्ष पार्टी से किसी भी नेता ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में आने की हिम्मत नहीं की है। अब पहली बार मायावती अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगने आ रही है। 

कहां पर जनसभा करेंगी मायावती?
जानकारी के मुताबिक, आगामी 22 अप्रैल को सिकंदराबाद विधानसभा में स्थित सरोधन कट के पास मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता डॉ.महेश शर्मा के पक्ष में वोट मांगने के लिए जिले में आ चुके हैं। उनके सामने अभी विपक्ष पूरी तरीके से फीका दिख रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.