कोट गांव में योगी सरकार की योजनाओं को घर तक पहुंचाने के लिए लगा कैंप, 150 लोगों को मिला फायदा

ग्रेटर नोएडा : कोट गांव में योगी सरकार की योजनाओं को घर तक पहुंचाने के लिए लगा कैंप, 150 लोगों को मिला फायदा

कोट गांव में योगी सरकार की योजनाओं को घर तक पहुंचाने के लिए लगा कैंप, 150 लोगों को मिला फायदा

Tricity Today | 150 लोगों को मिला फायदा

Greater Noida : मंगलवार को को कोट गांव में उत्तर प्रदेश सरकार एवं सननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संगठित मजदूरों जैसे रेहडी, पटरी, ठेला, सब्जी वाले, पान वाले और छोटे दुकानदार आदि के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थ हेतु रघुवीर और सुनील ने उत्तर प्रदेश सरकार से नामित कर्मचारियों द्वारा कैंप लगाया गया। जिसका उद्घाटन प्रोफेसर सुनील शर्मा कोट ने किया है।

सुनील शर्मा कोट ने बताया कि संगठित समूह के अध्यक्ष और समाज सेविका संतोष देवी के प्रयासों से कोट गांव में 150 मजदूरों के कार्ड बनाए गए है। जिससे उनको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिसकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, उनको 3000 रुपए प्रति माह पेंशन, साधारण बीमा 2,25,000 रुपए और दुर्घटना बीमा के रूप में 5,25,000 रुपए मिलेंगे। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अनेक लाभकारी योजनाएं का लाभ संगठित मजदूरों को मिलेगा। इसमें अनेक योजनाएं चल रही हैं। जैसे मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार आवास सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना, निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना ऐसी विभिन्न योजनाओं का लाभ संगठित मजदूरों को इस कार्ड के माध्यम से प्राप्त होगा। 

कोट गांव के ऐसे सभी कार्ड धारकों ने जो इस योजना का लाभ लेने जा रहे हैं। उन सभी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का आभार व्यक्त किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.