मुर्दा व्यक्ति को जिंदा दिखाकर बेच दिया प्लॉट, अब होगी जांच 

ग्रेटर नोएडा में बड़ा फर्जीवाड़ा : मुर्दा व्यक्ति को जिंदा दिखाकर बेच दिया प्लॉट, अब होगी जांच 

मुर्दा व्यक्ति को जिंदा दिखाकर बेच दिया प्लॉट, अब होगी जांच 

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय

Noida News : ग्रेटर नोएडा में 6 साल पहले मृत व्यक्ति को जीवित दर्शाकर उसकी फर्जी जीपीए दिखाकर पहले प्लॉट को अपने नाम कराया और फिर बेच दिया। मामला जब प्राधिकरण-पुलिस अधिकारियों के समक्ष आया तो जांच बैठाई गई।

2017 में हो गई थी मौत 
सेक्टर अल्फा-1 के निवासी वीरेंद्र सिंह ने पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में कहा है कि गाजियाबाद के शालीमार गॉर्डन निवासी का सेक्टर ओमिक्रान-3 में 70 वर्गमीटर का प्लाट था। उनकी मृत्यु 2017 में हो गई थी। आरोपियों ने इस मृत को जीवित दर्शा कर उसकी फर्जी पावर ऑफ अटार्नी तैयार करवाई। इसके बाद प्लाट को 1.50 करोड़ रुपये में बेच दिया। इस मामले का पता जब पीड़ि़त को चला तो विभागों में पूछताछ की। 

फर्जी दस्तावेज किए तैयार 
जानकारी हुई कि ग्रेटर नोएडा के सब रजिस्ट्रार कार्यालय ने भी गाजियाबाद में हुई फर्जी पावर ऑफ अटर्नी को सत्यापन नहीं किया। अब वीरेंद्र ने कहा है कि इस मामले में वह लोग भी शामिल हैं जिन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.